Jamshedpur. झारखंड पुलिस व केंद्रीय एजेंसियां मार्च 2025 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने की योजना पर काम कर रही है. नक्सलियों का मुख्य जमावड़ा पश्चिम सिंहभूम के सारंडा में है. यहां पर नक्सलियों की तादाद 75 से 80 के करीब है. इसका नेतृत्व माओवादी केंद्रीय कमेटी के मेंबर और एक करोड़ के इनामी अनल दा कर रहा है. इनके अलावा नक्सली टीम में 25 लाख के इनामी सैक सदस्य अनमोल, अजय महतो व चमन सहित अन्य शामिल हैं.
सारंडा में फिलवक्त नक्सलियों द्वारा जगह-जगह एंटी पर्सनल आइइडी लगाया गया है. इसके जरिये नक्सलियों ने एक-एक कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बनायी है. पहले नक्सली एंटी लैंड माइंस आइइडी लगाते थे, ताकि एक साथ सुरक्षा बलों की गाड़ियों को उड़ाकर बड़ी क्षति पहुंचायी जा सके. लेकिन उन्होंने अब रणनीति बदल ली है.
Chaibasa ‘Naxal Terror’: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने बदली रणनीति, पहले लगाते थे एंटी लैंड माइंस, अब ‘एंटी पर्सनल आइइडी’ से दे रहे चुनौती
Related tags :