Saraikela. दोस्त के घर घूमने आया जमशेदपुर के करनडीह का युवक हिमांशु शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह अपने केटीएम बाइक से चाईबासा से सरायकेला की ओर आ रहा था इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना सरायकेला थाना अंतर्गत हंसाउड़ी मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 4:45 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु शर्मा बुधवार को अपने दोस्त कुदरसाई निवासी संदीप सोय एवं दोलानडीह निवासी प्रदीप केराई से मिलने जमशेदपुर से सरायकेला आया था.
Related tags :