- मंगलवार (31 दिसंबर) की शाम 5 बजे से देर रात 2 बजे तक भारी वाहनों पर रोक
जमशेदपुर. नए साल को लेकर जिला पुलिस ने शहर और जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए यातायात नियमों में बदलाव भी किए गए है. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार मंगलवार (31 दिसंबर) की शाम 5 बजे से देर रात 2 बजे तक शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि नए साल में पुलिस मुस्तैदी से जांच करेगी. मंगलवार रात 10 बजे से लेकर देर रात 2 बजे तक पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जाएगा. इसके लिए कुल 32 स्पॉट चिन्हित किए गए है. इन जगहों पर बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी. इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग करने वाले और हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी.
सिटी एसपी ने बताया कि जांच के लिए ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है जहां लिए नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते है. इसमें पब और बार को भी शामिल किया गया है. ऐसी जगहों में जाकर लोग नशा करते है और नशे में वाहन चलाते है. लोगों के वाहनों को जब्त भी किया जाएगा.