Ranchi.राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन की विचारधारा का प्रचार करने के लिए एक शीर्ष नक्सली नेता के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. बयान में कहा गया है कि उत्तर 24 परगना जिले (पश्चिम बंगाल) के निवासी सब्यसाची गोस्वामी उर्फ पंकज उर्फ अजय उर्फ किशोर उर्फ बीकेएस उर्फ विकास दा उर्फ बाबू के खिलाफ यहां एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पूरक आरोपपत्र दायर किया गया. एनआईए की जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी भाकपा (माओवादी) का केंद्रीय समिति सदस्य है.
केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि असम और पश्चिम बंगाल क्षेत्र में सक्रिय सब्यसाची भारत भर के कई शीर्ष माओवादी नेताओं में से एक था, जिसके खिलाफ एनआईए ने मामला दर्ज किया था. एनआईए जांच के अनुसार, सब्यसाची सक्रिय रूप से भाकपा (माओवादी) की विचारधारा का प्रचार कर रहा था और इसकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था.