Ranchi. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड में भाकपा (माओवादी) की विचारधारा के प्रचार-प्रसार करने के वास्ते धन जुटाने में शामिल एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्य आरोपी बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह झारखंड के बोकारो जिले के गोविंदपुर का निवासी है और उसे शुक्रवार को पकड़ा गया. एनआईए की ओर से जारी बयान के मुताबिक अभिकरण ने (जांच में) पाया कि बच्चा सिंह मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) का सचिव था, जिस पर फिलहाल झारखंड राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. एनआईए ने यह मामला अगस्त 2023 में आनंदपुर पुलिस से अपने हाथ में लिया था.
बयान के मुताबिक आरोपी का प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन भाकपा (माओवादी) और उसके शीर्ष नेताओं के साथ गहरा संबंध है. बयान में कहा गया है, ‘वह झारखंड एवं अन्य स्थानों पर संगठन की विचारधारा के प्रचार-प्रसार तथा उसकी गतिविधियों को मजबूत करने के वास्ते धन जुटाने में शामिल था.’ बयान के अनुसार मूल रूप से यह मामला जुलाई, 2022 में स्थानीय पुलिस ने झारखंड के चाईबासा जिले में भाकपा (माओवादी) के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया था. ये तीनों माओवादी- लाजिम अंसारी और सौरभ द्वारा लिखे गये पत्रों को भाकपा (माओवादी) के पोलित ब्यूरो के सदस्य मिसिर बेसरा को पहुंचाने के लिए उससे मिलने जा रहे थे, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था.