Ranchi. केंद्र सरकार ने निधि खरे को नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.वह फिलहाल उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव हैं. कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिये जाने से संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी की. उन्होंने अपने नये विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया. निधि खरे 1992 बैच के झारखंड कैडर की अधिकारी हैं. झारखंड में वह स्वास्थ्य, कार्मिक, वाणिज्य कर विभाग में प्रधान सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं. मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी का उद्देश्य रिन्युएबल एनर्जी को विकसित और स्थापित करना है.
Related tags :