Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational News

NIT’ Adityapur  : Iron ore-Coal का बेहतर उपयोग कैसे हो? खनिज प्रसंस्करण तकनीक पर हुआ मंथन

Adityapur. एनआइटी जमशेदपुर के धातुकर्म एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग में लौह अयस्क और कोयला का बेहतर उपयोग कैसे हो? विशेष संदर्भ में खनिज प्रसंस्करण तकनीकों में उन्नति (एएमपीटीआईसी-24) विषय पर एक सप्ताह के अल्पकालिक प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसका शनिवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ. समापन समारोह में जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के अनुसंधान एवं विकास सेवा प्रमुख डॉ. अनूप कुमार मुख्य अतिथि थे. उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए लौह और कोयले के विवेकपूर्ण उपयोग पर अपने विचार व्यक्त किये. साथ ही भावी पीढ़ियों के लिए इनके महत्व पर बल दिया. मुख्य वक्ता बीआईटी सिंदरी, टाटा स्टील और सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर से थे. उन्होंने खनिज प्रसंस्करण के कई पहलुओं और क्षेत्र में नवीनतम सफलताओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now