Jharkhand NewsSlider

OFFICERS PROMOTED : प्रशासनिक सेवा के 7 अफसर बने IAS, नोटिफिकेशन जारी

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति की अधिसूचना कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने जारी कर दी है. इससे राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है. हाल ही में यूपीएससी ने इन अधिकारियों का इंटरव्यू लिया था.

आईएएस बने अधिकारियों की सूची

  • सुधीर बारा
  • अनिल कुमार तिर्की
  • शैल प्रभा कुजूर
  • नीलम लता
  • संदीप कुमार
  • पशुपति नाथ मिश्रा
  • राजकुमार गुप्ता

अब सरकारी कामकाज में होगी सुविधा

बता दें कि झारखंड में आईएएस के स्वीकृत पदों के विरुद्ध अधिकारी नहीं हैं. ऐसे में राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिलने के बाद झारखंड सरकार ने राहत की सांस ली है. अधिकारियों की कमी के कारण सरकारी कामकाज में परेशानी हो रही थी. अब 7 नये आइएएस के मिलने से सरकारी कामकाज में सुविधा होगी. जल्द ही विभिन्न विभागों में इन अधिकारियों की पोस्टिंग की जाएगी. वर्तमान समय में कई अधिकारियों को एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. स्वाभाविक रुप से इस वजह से सरकार के कामकाज पर असर पड़ता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now