New Delhi.पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने बुधवार को यह जानकारी दी. फितरत ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से सटे पकतीका प्रांत में किये गये हवाई हमलों में छह लोग घायल भी हुए हैं.
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने एक दिन पहले नाम न उजागर करने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया था कि मंगलवार का अभियान पकतीका में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक संदिग्ध प्रशिक्षण शिविर को नष्ट करने और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए चलाया गया था.
हमलों पर बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर रातभर चलाये गये अभियान में सुरक्षा बलों ने पकतीका प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में 13 आतंकवादियों को मार गिराया. अब दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है.
तालिबान सरकार हमले का बदला लेने की तैयारी में जुटी
पााक के हमले के बाद अफगानिस्तान सरकार बदला लेने की तैयारी में जुट गयी है. सीमावर्ती इलाकों में भारी हथियार तैनात किये गये हैं. भारी और विमान भेदी हथियार सीमा की तरफ भेजे जा रहे हैं. रक्षा मंत्री मुहम्मद याकूब मुजाहिद ने पाक को चेतावनी दी. फिर सरकार बदले की तैयारी में जुट गयी है.
अफगानिस्तान ने हमले की निंदा की, कहा- क्रूर कृत्य
काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा करते हुए कहा कि हमले में महिलाओं और बच्चों सहित आम नागरिकों को निशाना बनाया गया. उसने कहा कि इनमें अधिकतर लोग वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे. मंत्रालय ने इसे क्रूर कृत्य बताया.