FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Pariksha pe Charcha:प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ अगले महीने होगी, 14 जनवरी तक होगा पंजीकरण

New Delhi. प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण जनवरी में आयोजित किया जाएगा और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जीवन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर शुरू की गई ‘परीक्षा पे चर्चा’ पिछले सात वर्षों से सफल आयोजन है.

बयान में कहा गया कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है और 14 जनवरी तक खुला रहेगा. ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों से बातचीत करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा संबंधी तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं. स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इसका सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

बयान में कहा गया कि मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर 12 जनवरी, 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी, 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. गतिविधियों में स्वदेशी खेल सत्र, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग-सह-ध्यान सत्र; सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड), केवीएस (केंद्रीय विद्यालय संगठन) और एनवीएस (नवोदय विद्यालय समिति) के छात्रों द्वारा गायन प्रदर्शन, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और विशेष अतिथियों के साथ कार्यशालाएं एवं प्रेरणादायक फिल्म शृंखलाओं की स्क्रीनिंग शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now