Slider

जि.प.-8चुनाव में अपनी-अपनी जीत हेतु सभी प्रत्याशी चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान l क्षेत्र का समुचित विकास  के लिए लगातार पदयात्रा एवं जनसंपर्क कर डॉ.कविता परमार अपने समर्थन में मतदाताओं को कर रही है गोलबंद l

जिला परिषद-8 में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशी चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान l क्षेत्र का समुचित विकास  के लिए लगातार पदयात्रा एवं जनसंपर्क कर डॉ.कविता परमार अपने समर्थन में मतदाताओं को कर रही है गोलबंद l

जिला परिषद-8 का बागबेड़ा कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्र विकास से कोसों दूर होने के कारण चर्चा में बना हुआ है l क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि जिला परिषद सदस्य चुनाव के दौरान लंबे-लंबे वादे करते हैं पर चुनाव जीतते ही क्षेत्र का विकास के बजाय निजी हित में विनाश करते हैं , जिसके कारण जिला परिषद का यह क्षेत्र गंदगी के ढेर पर बसा हुआ है, जिसके कारण यहां के निवासियों को तरह-तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है l

जमशेदपुर शहर में कई कंपनियां सीएसआर के तहत सामाजिक कार्य करते हैं पर हमारे जिला परिषद सदस्य जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर में स्थापित बड़ी-बड़ी कंपनियों से तालमेल बैठाकर स्वच्छता समेत विकास के अन्य कार्य करने में असफल रहे हैंl लोग बताते हैं कि प्रतिनिधि अपने मकानों की ऊंचाई बढ़ाने में जुट जाते हैं l  लोगों का मानना है कि शिक्षित , इमानदार  एवं आत्मनिर्भर जिला परिषद सदस्य का चुनाव कर जनता क्षेत्र का विकास में सहयोग कर सकती है l ऐसे में यहां के लोगों का मानना है कि जातिवाद, वंश वाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर इमानदार शिक्षित एवं योग्य प्रत्याशी का चयन कर क्षेत्र का समुचित विकास करने में सहयोग करें l

ऐसी परिस्थिति में देखना है कि अगर परिवर्तन की हवा चली तो यहां की जनता डॉ.कविता परमार, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती बबीता  मिश्रा, श्रीमती संगीता सिंह या अन्य किसी उम्मीदवार का चयन करती है, यह भविष्य के गर्भ में हैl

कुमार मनीष, 985 222 55 88

Share on Social Media