Jharkhand NewsSlider

इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान रहे लोग, ठप रहा कारोबार, आज भी सीजीएल परीक्षा, आज भी सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.30 तक बंद रहेगा इंटरनेट

  • रक्षा राज्य मंत्री बोले, घोषित आपातकाल थोप रही राज्य सरकार

रांची. सीजीएल परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को साढ़े पांच घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला किया है. इसके तहत शनिवार की सुबह आठ बजे से 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. इससे लोग परेशान रहे. आवश्यक सेवाओं तक लोगों की पहुंच बंद हो गयी. वहीं, कारोबार भी प्रभावित रहा. इसके अलावा लोग साढ़े पांच घंटे तक देश-दुनिया की खबरों से दूर रहे.
ट्रांजेक्शन पूरी तरह से बंद रहा.

मालूम हो कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के तत्वावधान में राज्य के 823 केंद्रों पर सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) शुरू हुई. पहले दिन की परीक्षा में लगभग आधे से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. रविवार को भी परीक्षा को लेकर सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.30 तक मोबाइल की इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी. पहले दिन की सीजीएल परीक्षा में 3.19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना था. कुछ केंद्रों पर तकनीकी कारणों से कुछ परेशानी हुई, जिसे तत्काल सुधार लिया गया. कमांड कंट्रोल रूम को परीक्षा केंद्रों से खैरियत रिपोर्ट भेजी जा रही थी. आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले दिन परीक्षा आम ताैर पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना कंट्रोल रूम को नहीं मिली है. उक्त परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संवर्गों के 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है.

आज इंटरनेट बंद रहने के कारण ऑनलाइन पेमेंट करनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी. कार्ड में राशि रहने के बावजूद कई लोग जरूरी काम नहीं निबटा सके. आवश्यक खरीदारी भी नहीं कर सके. झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद रहने के चलते शनिवार को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पूरी तरह से बंद रहा. सेवाएं बंद होने का सबसे ज्यादा असर ऑनलाइन पेमेंट पर हुआ. शॉपिंग मॉल से लेकर चाय दुकानों तक में लेन-देन प्रभावित रहा.
रेलवे स्टेशन पर परेशान रहे यात्री

इंटरनेट सेवा बंद होने से रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर पर आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखी गयी. मोबाइल से टिकट बुक नहीं होने के कारण लोग परेशान थे. वहीं, स्टेशन पर ट्रेन के रर्निंग स्टेटस, आरएसी टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, इसकी जानकारी लेने को लेकर भी यात्री परेशान रहे. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि रेलवे का इंटरनेट अलग है. इस कारण ट्रेन परिचालन में परेशानी नहीं हुई. हालांकि, आम लोगों को इंटरनेट सेवा नहीं मिलने से पूछताछ केंद्र व टीटी के पास जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
इंटरनेट बंद करने पर भाजपा ने जतायी आपत्ति

इधर, जेएसएससी की परीक्षा को लेकर झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद किये जाने पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां के लोगों पर अघोषित आपातकाल थोप रही है. ये वही लोग हैं, जो जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी और आतंकवादी घटनाओं के कारण इंटरनेट बंद करने पर हल्ला मचाते थे. अभिव्यक्ति की आजादी की दुहाई देते थे. आज रांची में अकारण इंटरनेट बंद करना विशुद्ध रूप से राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now