
New Delhi.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश के नौजवानों के साथ उनका ‘परम मित्र’ वाला नाता है. मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी है विश्वास. मुझे आप पर बहुत विश्वास है और इसी विश्वास ने मुझे ‘माय भारत’ के गठन की प्रेरणा दी. इसी विश्वास ने विकसित भारत युवा नेता संवाद का आधार बनाया. मेरा विश्वास कहता है कि युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनायेगा. मोदी ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ को संबोधित कर रहे थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े सपने देखना, एक मजबूत प्रतिबद्धता बनाना और एक निर्धारित समयसीमा के भीतर उन सपनों को प्राप्त करना पूरी तरह से संभव है. किसी भी देश की प्रगति के लिए, उसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. एक लक्ष्य के बिना जीवन अकल्पनीय है. लक्ष्य हमें उद्देश्य और प्रेरणा प्रदान करते हैं. जब हम महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तो हम उन्हें पूरा करने के लिए अथक प्रयास करते हैं. आज भारत इसी भावना को मूर्त रूप दे रहा है. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में 3,000 युवाओं के साथ संवाद भी किया. इन युवाओं का चयन 30 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच योग्यता-आधारित बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था.
