Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Sarkari Naukri: केंद्र के भर्ती अभियान ‘रोजगार मेले’ में PM Modi कल 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

  • यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.
    चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में किया जाएगा नियुक्त

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे.पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है.

पीएमओ ने कहा, “यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा. इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं.

रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी. हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now