Jamshedpur. झारखंड पुलिस एसोसिएशन (चाईबासा शाखा) का चुनाव 22 दिसंबर को पुलिस लाइन में आयोजित होगा. इसके प्रचार-प्रसार को लेकर विभिन्न पदों पर खड़े उम्मीदवार गुरुवार को चक्रधरपुर थाना पहुंचे. यहां थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत थाना में प्रतिनियुक्त एएसआई से मिलकर वोट करने की अपील की. पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पुलिस अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पुलिस अवर निरीक्षक टुनटुन राम, सचिव पद के उम्मीदवार सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष राय, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पुलिस अवर निरीक्षक केशव मेहता और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार सहायक पुलिस निरीक्षक अमलेश कुमार पहुंचे थे.
Related tags :