खूंटी. जिला पुलिस का अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. अब तक एक हजार एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में लगी फसल को पुलिस द्वारा नष्ट किया जा चुका है. इसी कड़ी में बुधवार को भी अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 61 एकड़ खेत में लगी अफीम की अवैध फसल को नष्ट किया गया. खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम नयलडीह में 04 एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम जुरमू, रूबुआबीरडीह में 15 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्राम जोरदाग में 08 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर बारुबेड़ा में 22 एकड़, सायको थाना क्षेत्र के ग्राम आयूबहातु में करीब 12 एकड़ में लगी फसल को नष्ट किया गया.
मुरहू में ग्रामीणें ने स्वयं नष्ट की अफीम की खेती
पुलिस और जिल प्रशासन की ओर से अफीम की अवैध खेती के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकाता अभियान का असर दिखने लगा है. इसी के तहत मुरूह प्रखंड के मुरूद गांव में गामीणों ने 12 एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया.