FeaturedNational NewsSlider

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर गंभीर, एक्यूआई 396 के पार, ग्रैप-3 और 4 लागू

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. कोहरे ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 396 दर्ज किया गया. कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान (ग्रैप) तीन और चार की पाबंदियां लागू करने का फैसला लिया है. इसके तहत दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की कार्रवाई पर रोक रहेगी. दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों पर निगरानी बढ़ा दी जाएगी. इसके साथ दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में क्लास भी अब हाईब्रिड मोड में चलेगी यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में स्कूल चलेंगे.

बुधवार को सीएक्यूएम ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी. घने कोहरे की स्थिति और कम तापमान के कारण प्रदूषकों के फैलाव के लिए अत्यधिक कम मिश्रण ऊंचाई और आर्द्रता गुणांक के कारण 386 रिकॉर्ड किया गया. उप-समिति ने वायु गुणवत्ता परिदृश्य की समीक्षा करते हुए पाया कि छह बजे एक्यूआई 396 हो गया, इसके 40O के पार जाने की संभावना है. आयोग ने बताया कि वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के प्रयास में और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसरण में, ग्रैप लागू करने पर उप समिति ने निर्णय लिया है. दिल्ली-एनसीआर में पहले से लागू चरण- एक और दो लागू हैं.

ग्रैप 3 के तहत एनसीआर में धूल पैदा करने वाली व वायु प्रदूषण फैलाने वाली सीएंडडी गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली में माल ढुलाई के लिए बीएस चार के डीजल इंजन वाले एमजीवी (मीडियम गूड्स व्हीकल) पर प्रतिबंध रहेगा. इस प्रतिबंध से सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट रहेगी.

दिल्ली से बाहर पंजीकृत बीएस चार और उससे कम मानक के डीजल इंजन वाहनों को ग्रैप तीन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश वर्जित रहेगा. दिल्ली में बीएस-IV या पुराने मानकों वाले गैर-आवश्यक डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगता है. दिल्ली एनसीआर के स्कूल पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में करा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि 0-50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर होता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now