Slider

पोषण के सफल आयोजन पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए  सरायकेला-खरसावां समाहरणालय से उपायुक्त ने किया जागरूकता रथ रवानाl

पोषण के सफल आयोजन पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए  सरायकेला-खरसावां समाहरणालय से उपायुक्त ने किया जागरूकता रथ रवानाl


—————————————-
पोषण पखवाड़ा के सफल संचालन पर सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने उपायुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा को लेकर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में उपायुक्त समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य लोगों में पोषण संंबंधी जानकारी व व्यवहार परिवर्तन है ,ताकि कुपोषण के उन्मूलन में एक कदम आगे बढ़ा जा सके। पखवाड़े के दौरान गर्भवती माताओं को उनके खानपान की जानकारी देना है, ताकि शिशु में कुपोषण को शुरुआती दौर में ही रोका जा सके। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण जागरूकता रथ शुरूआती दौर में विशेष रूप से वैसे प्रखंडों का भ्रमण करेगा, जहाँ अतिकुपोषण की समस्या है, वहां जाकर सैम-मैम बच्चों तथा कुपोषण ग्रसित महिलाओं के बीच जनजागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें पोषण युक्त भोजन ग्रहण करने के साथ-साथ शिशुओं में उचित पोषण स्तर को बढ़ावा देने के लिए माताओं को स्तनपान के साथ ऊपरी आहार के महत्वों के विषय में जानकारी प्रदान करेगी। वही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा द्वारा कहा गया कि हर घर में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी बच्चे व्यक्ति कुपोषण के शिकार न हो सके। जिले के ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोषण जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य सरायकेला जिले को कुपोषण मुक्त करते हुए सुपोषित बनाना है। इस अभियान के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बच्चे के जन्म के छह माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाने हेतु प्रेरित करना, शिशुओं के छह माह पूरे होने पर उन्हें स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार की जानकारी देना तथा खाना बनाने से पहले, खाने से पहले, शौच के बाद, कूड़ा-कचरा उठाने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोने आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now