Jamshedpur. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के इस्तीफा पर कहा कि भाजपा में वापसी का संगठन पर व्यापक असर दिखेगा. इस्तीफा संबंधी उनका व्यक्तिगत निर्णय था. उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. सियासी गलियारों में इस्तीफा को लेकर काफी हलचल है. भाजपा कार्यकर्ता काफी खुश हैं, काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. जनता भी रघुवर दास के इस फैसले से काफी खुश है. राजनीति में रघुवर दास की वापसी होती है तो यह झारखंड के लिए अच्छी बात होगी, क्योंकि यहां की जनता भी उनकी राह देख रही है.
उनकी कमी कहीं न कहीं सभी को खल रही है. शीर्ष नेतृत्व जो जिम्मेदारी रघुवर दास को प्रदान करेगा, कार्यकर्ता उनके साथ खड़े रहेंगे. पूर्णिमा साहु ने कहा कि झारखंड को तेजी से विकास की ओर ले जाने में मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास ने अहम भूमिका निभायी. झारखंड में विधायक, मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास ने संगठन को सींचने के काम किया है. उनके नेतृत्व से संगठन को और मजबूती मिलेगी. कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है. झारखंड के लिए उनका फैसला बेहतर साबित होगा.