Ranchi ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार को विशेष विमान से भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए ताशा पार्टी ने जमकर ढोल-नगाड़े बजाये. टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं में उनसे मिलने की होड़ मच गयी. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने आपस में धक्का-मुक्की भी की. इस दौरान कई कार्यकर्ता और मीडिया कर्मी गिर गये, जिससे उन्हें हल्की चोट भी लगी. रघुवर दास को अपने वाहन तक पहुंचने में करीब 25 मिनट लगा. ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास को वहां राजभवन में विदाई दी गयी. राजभवन के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री दास को विदाई दी. पूर्व राज्यपाल ने भी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों और उनके सहयोग की तारीफ की. अपने अनुभव साझा किये. शुक्रवार की सुबह श्री दास जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
14 जनवरी के बाद रांची में पार्टी की सदस्यता
रघुवर दास 14 जनवरी के बाद रांची में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. जानकारी के अुनसार, ओडिशा के नये राज्यपाल एक जनवरी को शपथ लेंगे. इसे देखते हुए रघुवर दास ने फिलहाल सदस्यता नहीं ली है. नये गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद ही वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. श्री दास के राजधानी पहुंचने पर उनके विधायक-सांसद और नेताओं के मिलने का तांता लगा रहा. उन्होंने कहा कि मैं एक मजदूर था. पार्टी के लिए एक छोटे कार्यकर्ता के रूप में बूथ से अपना काम शुरू किया. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर पूरा भरोसा जताया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दी विदाई
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गुरुवार को राज्य अतिथि भवन में विदाई समारोह के दौरान ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की और उन्हें विदाई सम्मान प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओडिशा के विकास क्षेत्र में उनके दृढ़ नेतृत्व और योगदान के लिए ओडिशावासियों की ओर से आभार व्यक्त किया. इसके बाद भुवनेश्वर हवाई अड्डा पर भी मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने रघुवर दास को सम्मानित किया. ओडिशावासियों के कल्याण के लिए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया. मुख्यमंत्री ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना की कि श्री दास का स्वास्थ्य उत्तम रहे और उनका जीवन मंगलमय हो. रघुवर दास गुरुवार दोपहर बाद भुवनेश्वर से रांची हवाई अड्डा पहुंचें.