
Ranchi. एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग वाली याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी, लेकिन कोर्ट के नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गयी. अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी. अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में अदालत ने राहुल गांधी को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है. मामला तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करने पर मानहानि की याचिका से संबंधित है. राहुल गांधी के खिलाफ रांची के रहने वाले नवीन झा ने सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है.
