Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल और रांची मंडल की जोनल मीटिंग सोमवार जमशेदपुर के होटल वेब इंटरनेशनल में हुई. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में बंगाल और झारखंड के 11 सांसद शामिल हुए. सभी सांसदों ने मुद्दों को गंभीरता से उठाया. बैठक में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, पश्चिम सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय महतो, तांकाधर त्रिपाठी मौजूद थे. सभी सांसदों ने चक्रधरपुर व रांची रेल मंडल में बुनियादी ढांचों के विकास पर जोर दिया.
सभी सांसदों ने अपनी स्थानीय मांगों को मजबूती से रखा. दक्षिण पूर्व रेलवे के समग्र प्रदर्शन की सराहना की. रेलवे के सुचारू संचालन के लिए अपने सहयोग का आश्वासन दिया. सत्र के दौरान, सांसदों ने यात्रियों के लाभ के लिए ट्रेन सेवाओं, ठहराव, सफाई, रेलवे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने जैसे मुद्दों को उठाया. सांसदों ने विभिन्न स्टेशनों पर कई यात्री सुविधा कार्यों पर जोर दिया. उन्होंने नई ट्रेनें, ट्रेनों के नए ठहराव, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का प्रावधान, ट्रेनों में समय की पाबंदी के लिए अनुरोध किया. नई लाइनों, रोड ओवरब्रिज, अंडरपास, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि, सेवा का विस्तार, स्टेशनों के उन्नयन के निर्माण और पूरा होने पर चर्चा हुई. उन्होंने चक्रधरपुर और रांची डिवीजन में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपने सुझाव भी दिए. बैठक में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, रांची के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा और दक्षिण पूर्व रेलवे के विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए.
जानें जमशेदपुर, खूंटी और सिंहभूम के सांसद ने क्या मुद्दा उठाया
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल जीएम को ज्ञापन सौंपा. कहा कि यहां रेलवे के विस्तार की काफी जरूरत है. चांडिल, नीमडीह, बोड़ाम, बंदगांव रेल मार्ग जरूरी है. इसकी मांग 1972 से हो रही है. वहीं, कांड्रा से नामकुम रेल मार्ग को भी बेहतर बनाना चाहिए. मुंबई हावड़ा मार्ग पर चल रही ट्रेनों के कई स्टॉपेज की भी मांग की. इसके अलावा टाटा-जयपुर, टाटा-बेंगलुरू सुपरफास्ट ट्रेन को चालू कराने की मांग की. टाटा से रांची के बीच शॉर्टकट वाली रेल लाइन बिछाने की मांग रखी गयी. गोविंदपुर के रेलवे ओवरब्रिज की स्थापना करने समेत कई अन्य मांग की गयी. पश्चिम सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने की मांग की. उन्होंने रेलवे बोर्ड से चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बंद ट्रेनों की सेवाएं दोबारा शुरू करने की मांग की. साथ ही उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए नई ट्रेनों के संचालन की भी मांग की.