
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के मॉडिनाइजेशन का काम जून में शुरू होगा. इसमें टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. अप्रैल में टेंडर खुलेगा और मई तक काम अवार्ड हो जायेगा. जून में स्टेशन के मॉडिनाइजेशन काम शुरू होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. इस दौरान खड़गपुर डीआएम भी उपस्थित रहे.
महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सांसद विद्युत वरण महतो के साथ चाकुलिया से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे के कई प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक रेलवे के अधिकारियों के साथ स्पेशल सैलून में टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा सांसद के साथ धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन गए. यहां लोगों ने जीएम से मांग की कि यहां एक रेलवे ओवरब्रिज और एक रेलवे अंडर ब्रिज बिनाया जाए. क्योंकि, यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जीएम ने बडकोला का भी निरीक्षण किया. यहां लोगों ने हाल्ट बनाने की मांग की है.
अतिक्रमण हटाया जायेगा, लोगों को नोटिस देने का काम तेज
महाप्रबंधक ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण में ज्यादातर जमीन रेलवे की है. जिन लोगों ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है उन्हें नोटिस दे दी गई है. यह जमीन खाली कराई जाएगी. वह गोविंदपुर और बारीगोड़ा भी गया. इन दोनों जगह पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाना है. महाप्रबंधक ने बताया कि गोविंदपुर में और राहरगोड़ा काफी व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग है. इन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा. फिलहाल अभी यहां सब वे बनाया जाएगा. ताकि आम जनता को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि सबवे का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की भी प्रक्रिया चल रही है. इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है.
जल्द निकलेगा गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे ओवर ब्रिज का टेंडर
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि गोविंदपुर और बारीगोड़ा में जो रेलवे ओवर ब्रिज बना है. उसमें अधिकतर जमीन रेलवे की ही है. कुछ थोड़ी बहुत जमीन निजी है. जिनका निपटारा जल्द कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों रेलवे ओवर ब्रिज का टेंडर निकलेगा. महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हावड़ा से झारसुगुड़ा तक रेलवे लाइन की चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है. यह काम जल्द शुरू होगा. इसमें जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेलवे की पूरी टीम बादाम पहाड़ गई. यहां सिदिरसाई रेलवे हाल्ट का निरीक्षण किया. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि जनहित की जो समस्याएं हैं. सब डीआरएम से बता दी गई हैं. महाप्रबंधक ने बताया कि जो भी सांसद ने मुद्दे बताए हैं उनमें सबवे में पेंटिंग करना और एक हॉल्ट की मांग शामिल है.
