

Ranchi. 23 अगस्त को आक्रोश रैली निकालने और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के दौरान भड़काऊ भाषण देने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में लालपुर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विद्युत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा समेत 51भाजपा नेताओं पर नामजद केस दर्ज किया गया है.

साथ ही, 12 हजार अज्ञात भाजपा के नेता व कार्यकर्ता को भी आरोपी बनाया गया है. इसमें बताया गया है कि घटनाक्रम में उपद्रवियों द्वारा की गयी पत्थरबाजी एवं जानलेवा हमले में थाना प्रभारी लोअर बाजार, आरक्षी श्याम सुंदर राम, अमित कुमार उपाध्याय, राजेश सिंह कुशवाहा, आइआरबी-04, लातेहार सहित करीब 25-30 पुलिसकर्मी गंभीर एवं साधारण रूप से जख्मी हुए हैं.
