Chaibasa. चाईबासा में 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में झारखंड सरकार के भू-राजस्व सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने झंडा फहराया. इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुआ के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंत्री ने अपनी संबोधन में सरकार के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया.

उक्त समारोह में केंद्रीय रिजर्व बल 1 दल, जिला सशस्त्र पुलिस 2 दल, सहायक पुलिस बल 2 दल (महिला-पुरुष), गृह रक्षक 1 दल, एनसीसी- टाटा कॉलेज/मांगी लाल रुंगटा उच्च विद्यालय, स्काउट एंड गाइड-चाईबासा की कुल 10 प्लाटून तथा संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू की बैंड पार्टी के द्वारा परेड में भाग लिया गया. साथ ही जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर जिला स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय स्थान पर जिला जनसंपर्क विभाग और तृतीय स्थान से जिला पशुपालन एवं मत्स्य विभाग को सम्मानित किया गया.

जमशेदपुर में मंत्री रामदास सोरेन ने फहराया तिरंगा
जमशेदपुर का मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मौजूद थे. शिक्षा मंत्री का यहां आने पर जमशेदपुर के प्रशासनिक अधिकारियों ने अभिनंदन किया. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, एसएसपी किशोर कौशल के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर गोपाल मैदान में मंत्री ने झंडा फहराया है.

झंडोतोलन करने के बाद रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद जवानों, क्रांतिकारियों को याद कर नमन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संविधान से ही देश है. मौके पर रामदास सोरेन सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को बताते हुए कहा की आज शहीदों के सपने को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है.

Share.
Exit mobile version