जमशेदपुर. पं रघुनाथ मुर्मू खेरवाड़ मिशन,भागबांद,चंद्रकोना रोड, मेदिनीपुर प. बंगाल में संताली साहित्य 18 दिवस 22 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक विभिन्न स्थानों में साहित्य सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. ज्ञातव्य है कि 22 दिसंबर 2003 को सांसद में संताली भाषा को संविंधान के आठवीं सूचि में सम्मिलित करने का बिल पास हुआ तथा 23 दिसंबर को राज्य सभा में पास किया गया इसके पश्चात विभिन्न वैधानिक प्रक्रियाओं से गुजरने के पश्चात 7 जनवरी 2004 को राष्ट्रपति का हस्ताक्षर हुआ तथा 8 जनवरी को गैजेट में प्रकाशित हुआ.
इस स्वर्णिम यादगार पलों को संताली साहित्य समर्पित “गेल इराल माहा’ के रूप में मनाया जा रहा है तथा ‘ओल चिकि मिशन 2025’ के तहत कार्यक्रम रखा गया था. इसमें जाहेर थान कमिटी के ओर से श्री लेदेम मार्डी, श्रीमती करना मुर्मू सम्मानित अतिथि तथा ऑल इण्डिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के ओर से महिला विंग के चेयरमैन श्रीमती जोबा मुर्मू मुख्य अतिथि एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वपना हेम्ब्रोम, लखीराम सोरेन, गणेश मांडी, गणेश मुर्मू,मंगला मुर्मू, रागदा सोरेन आदि सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम का प्रारम्भ ‘बिंदु-चंदान’ ओड़हे (प्रार्थना) से प्रारम्भ किया गया. कार्यक्रम का संचालन ASECA के अध्यक्ष श्री गालु मार्डी ने किया तथा अर्जुन सोरेन, All India Radio के कलाकार ने कई गीत प्रस्तुत किया. अध्ययन केन्द्र के छात्रों ने मनमोहक कविता तथा कहानी प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम 4 घंटों तक चला तथा अंत में सामूहिक नृत्य कार्यक्रम के पश्चात समाप्त हुआ. यह जानकारी बयान जारी कर महासचिव AISWA सह
सचिव, जाहेर थान कमिटी रबिन्द्र नाथ मुर्मू ने दी.