Saraikela. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर कोलढिपी गांव के समीप दो बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार करण बास्के (26) व उपेन सरदार (27) गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसमे करण बास्के की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना गुरुवार दोपहर 1.30 बजे की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनो घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया,जहां से चिकित्सकों ने करण बास्के को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया.करण बास्के एवं उपेन सरदार दोनों गम्हरिया के दुग्धा गांव के निवासी हैं. गुरुवार को सीनी में करण बास्के के भाई के लड़के का जन्मदिन था.करण अपने दोस्त उपेन के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से सीनी जा रहा था. इसी दौरान कोलढीपी के समीप दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
Saraikela Accident: सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दो बाइक में टक्कर से दो युवक घायल, एक की स्थिति गंभीर, एमजीएम रेफर
Related tags :