Kiriburu. गंगदा पंचायत अंतर्गत क्षेत्र ग्राम दूदया स्थित मैदान में मंगलवार को मुखिया सुखराम सांडिल की अध्यक्षता में बैठक कर राशन व पानी को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 8 गांवों के मुंडा व ग्रामीण संघ के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया. राशन नहीं मिलने की बात ग्रामीणों ने बतायी. पानी की समस्या भी बैठक में सामने आयी.
पूर्व में भी ग्रामीणों के साथ विमर्श करने के बाद 7 जुलाई को सलाई चौक पर अपनी मांगों के लिए सड़क जाम किया गया था. मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के शंकर कुंज के द्वारा सड़क जाम को समाप्त करने व समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 दिनों भीतर आबंटन नहीं कराया गया, तो फिर से सलाई चौक में ग्रामीण एवं मुंडा के द्वारा सड़क जाम 3 जनवरी 2025 को सड़क जाम किया जाएगा.
इस मौके पर मुंडाओं राम चेरोवा , धर्म गागराई , बुधु लागुरी , जनुमा सिंह चेरोवा, रेगो चम्पीया , सोमा चम्पीया , लेबेया देवागम , जूश सिद्धू , सुकांति गोडी , मानबीय हुरद , गुरुवारी गोप आदि पुरुषो और महिलाएं शामिल थे