Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Saryu Rai: यदि नेताजी की मौजूदगी में आजादी मिली होती, तो भारत का विभाजन नहीं होता; साकची की सभा में बोले सरयू राय

Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिम से जद (यू) विधायक सरयू राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर देश को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौजूदगी में आजादी मिली होती तो भारत का विभाजन नहीं होता. पूर्व मंत्री राय ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता सेनानी की 128वीं जयंती पर यहां साकची स्थित आम बागान में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए.
उन्होंने एक सचित्र पुस्तिका का भी लोकार्पण किया जिसमें स्वतंत्र भारत के लिए अंग्रेजों के खिलाफ नेताजी के अभियान का विवरण दिया गया है.उन्होंने दावा किया कि यदि वह स्वतंत्रता हासिल करने में सफल हो जाते तो देश का बंटवारा नहीं होता.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमने 1937 में उनके (बोस) द्वारा गठित योजना आयोग की कार्यप्रणाली का पालन किया होता तो भारत अधिक विकसित होता और आगे बढ़ता.’’

विश्व में नेताजी की लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए राय ने कहा कि कोई भी कल्पना कर सकता है कि वह उस समय कितने लोकप्रिय थे, जब देश में संचार के इतने साधन नहीं थे.
विधायक ने कहा कि उस दौर में भी भारत का बच्चा-बच्चा नेताजी के बारे में जानता था और इससे पता चलता है कि नेताजी कितने लोकप्रिय थे. राय ने कहा, ‘नेताजी का कोई विकल्प नहीं हो सकता है और वह हमेशा हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now