Jamshedpur.जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय का न्यू रानीकुदर में अभिनंदन किया गया. यह अभिनंदन समारोह भारतीय जनता पार्टी के बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री सन्नी सिंह के नेतृत्व में किया गया था. अभिनंदन समारोह के बाद लिट्टी भोज का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी का विकास करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
आपको किसी भी किस्म की कठिनाई हो तो मेरे कार्यालय पर पधारें. आपकी समस्या सुन कर उसका तत्काल निवारण करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क, नाली, पेयजल आदि की समस्या नागरिक समस्या के तहत आती है और मेरा प्रयास है कि पश्चिमी जमशेदपुर की जनता को इन तीन चीजों की दिक्कत न हो. अभी पेयजल को लेकर कुछ समस्याएं आई हैं. बहुत जल्द इनका निवारण कर दिया जाएगा.
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद, बिष्टुपुर मंडल के संजय तिवारी, कदमा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा बिष्टुपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष ललन द्विवेदी, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरंजन राय, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मुकुल मिश्र, वरिष्ठ समाजसेविका वंदना सिंह, टाटा स्टील के पूर्व कमेटी सदस्य मनोज सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.