FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Seraikela: खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को लेकर लिया बड़ा फैसला, शहीद पार्क के अंदर झंडा-बैनर ले जाने पर रहेगी रोक, कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी से होगी निगरानी

Seraikela. खरसावां में एक जनवरी को शहीद दिवस का आयोजन होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को शहीद पार्क में डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई कई मंत्री, सांसद व विधायकों के पहुंचने की संभावना है. बैठक में निर्णय हुआ कि शहीद पार्क में प्रवेश व निकासी के लिये अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी. मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. पार्क के बाहर नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा.

केरसे मुंडा चौक से डाक बांग्ला तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का तोरणद्वार नहीं लगाने व शहीद पार्क के अंदर झंडा-बैनर लेकर नहीं जाने की अपील की गयी. इस दौरान पार्क के आस-पास वाली सड़कों की ससमय सफाई करने, कार्यक्रम के पूर्व सभी सड़कों में आवश्यकता अनुसार पानी का छिड़काव करने, चलंत शौचालय की संख्या में वृद्धि करने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे से कार्यक्रम स्थल की निगरानी करने का निर्णय लिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now