Seraikela. कुचाई प्रखंड के कोपलोंग चौक में वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए कुचाई सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार को दिन के 11 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, कुचाई के डांगो से एक दर्जन लोग टाटा मैजिक वैन पर सवार होकर मेला देखने के लिए कुचाई के बारुहातु गये थे. इसी दौरान रास्ते में कोपलोंग चौक के पास वैन अनियंत्रित होकर चार फीट नीचे खेत में जा गिरी. हादसे में डांगो के धनीराम सोय के पांच वर्षीय पुत्र हरि किशन सोय की मौत हो गयी. दुर्घटना में हरि किशन सोय को गंभीर चोट लगी थी. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. सड़क दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को कुचाई सीएचसी पहुंचाया गया. घायलों में कलावती सामड़ (50), सीता सामड़ (40), सुरजन सामड़ (70), मेचो पाडेया (55), शांति पाडेया (35) को अधिक चोट लगी है. करीब चार-पांच लोगों को हल्की चोट लगी थी. सभी का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया.
Seraikela Accident: कुचाई में वैन पलटकर खेत में गिरी, बच्चे की मौत, कोपलोंग चौक पर हुआ हादसा, आधा दर्जन यात्री घायल, मेला देखने के लिए डांगो से बारुहातु गांव जा रहे थे सभी
Related tags :