Seraikela. कोलाबिरा के चंद्रपुर गांव में ढाबा संचालक जावेद अख्तर की गोली मार कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस मामले में मो इरफान व अब्दुल कुद्दुस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सरायकेला थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात में जावेद अख्तर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
गिरफ्तार अपराधी मो इरफान पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जावेद की हत्या के लिए दो लाख रू में मो अब्दुल कुद्धुस के साथ डील हुई थी और वह पिस्तौल भी उपलब्ध कराया था. पुलिस को बताया कि एडवांस के तौर पर 35000रुपये दिये गये थे. घटना के पश्चात बाकी पैसे देने की बात कही गयी थी. इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि पुलिस ने एडवांस के पैसे से पांच हजार बरामद भी कर लिया है.
थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि जावेद किसी कंपनी में बाउंड्रीवाल निर्माण का काम कर रहा था और गांव वाले भी उसके साथ थे. मो अब्दुल कुद्दुस को अपना वर्चस्व कम होते दिखा तो उसने हत्या करने की योजना बनायी. घटना के पश्चात एसडीपीओ समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. पहले टीम ने इरफान को गिरफ्तार किया. इसके बाद कुद्दुस को गिरफ्तार कर लिया गया.