FeaturedNational NewsSlider

Severe fire in America: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भड़की जंगल की आग में हॉलीवुड खाक, 13 लाख करोड़ स्वाहा, 10 हजार इमारतें जलीं, 10 की मौत, दो लाख लोग घर छोड़ कर भागे

California. अमेरिका के कैलिफोर्निया में भड़की जंगल की आग ने शुक्रवार को हॉलीवुड को अपनी चपेट में ले लिया. हॉलीवुड हस्तियों के करोड़ों डॉलर के महंगे घर खाक हो गये. मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची इस आग की जद में करोड़ों डॉलर से बने कई भव्य स्टूडियोज भी आ गये हैं. माना जा रहा है कि इस आग के चलते लगभग 13 लाख करोड़ (150 बिलियन अमेरिकी डॉलर) अबतक स्वाहा हो चुके हैं. आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब दो लाख लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा है. आग को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन कर्मियों की कई टीमें कड़ी मशक्कत कर रही हैं. इसके बावजूद आग पर काबू पाया नहीं जा सका है. 10 हजार इमारतें जल गयीं हैं.

अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी रह सकती है आग

आग के चलते कई हॉलीवुड स्टार्स को अपने बंगले छोड़कर भागना पड़ा. पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर, एंथनी हॉपकिंस और बिली क्रिस्टल समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो चुके हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांता एना में तेज हवाएं चलने के कारण लॉस एंजिलिस और वेंचुरा काउंटी में आग और ज्यादा विकराल रूप ले सकती है. अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाएं अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी रहेंगी जो रविवार को चरम पर रहेंगी. पैसिफिक पैलिसेड्स की आग ने 19,000 एकड़ से ज्यादा की जमीन को जलाकर राख कर दिया है, जबकि अल्ताडेना की आग ने 13,000 एकड़ जमीन आग का चपेट में स्वाहा हो गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now