New Delhi.दक्षिण मध्य रेलवे ने अपने अधिकारियों को 88,000 से अधिक स्वीकृत पदों में से दो प्रतिशत या 1,839 पद कम करने का निर्देश दिया है.
विभिन्न विभाग प्रमुखों को दक्षिण मध्य रेलवे जोन द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार, विभिन्न मंडलों और इकाइयों में पदों को 2024-25 वित्त वर्ष में कम कर दिया जाएगा. इसमें रेलवे बोर्ड के 8 मई, 2024 के एक पत्र का हवाला दिया गया जिसमें सभी रेलवे जोन को अपने कुल स्वीकृत पदों में दो प्रतिशत की कमी करने को कहा गया है. दक्षिण मध्य रेलवे ने अपने विभाग प्रमुखों को बोर्ड के निर्देश का पालन करने के लिए कहा है. इसके परिपत्र में कहा गया कि स्वीकृत पदों में से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,839 पद कम करने का निर्णय लिया गया है.
Related tags :