Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

सरायकेला-खरसावां के प्रभारी एसपी,प्रभार लेते ही दिखे एक्शन मेंlएसपी के औचक निरीक्षण से हड़कंप,लापरवाही और गलत बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिले में आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर अवैध कारोबार पर लगेंगे लगाम

सरायकेला-खरसावां जिले के प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए रात्रि औचक निरीक्षण आदित्यपुर थाना का किया और निरीक्षण के दौरान साफ शब्दों में कहा कि गलत और लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हर हाल में आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।

बिहार के सहरसा जिले के कायस्थ टोला में जन्मे दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे स्थान पर रहने वाले तेज तरार मृदुभाषी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषभ झा अपने क्षेत्र में अमन-चैन बरकरार रखने के लिए कृत संकल्पित नजर आ रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण रात्रि आदित्यपुर थाना में औचक निरीक्षण कर लोगों में एक उम्मीद की किरण जगाई है।

उन्होंने साफ शब्दों में अपील करते हुए आम जनता से कहा है कि किसी की कोई भी दिक्कत हो और सुनवाई स्थानीय स्तर पर नहीं होती है तो मेरे से सीधे संपर्क करें ।हर हाल में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

प्रभारी एसपी ऋषभ कुमार झा बिना सूचना दिए औचक निरीक्षण करने आदित्यपुर थाना पहुंचे थे ।यहां जनता से कैसे व्यवहार किए जाते हैं तथा वहां की विधि व्यवस्था देखने पहुंचे, जहां उन्हें पहले तो कोई समझा ही नहीं कि एसपी हैं लेकिन जैसे ही उनके एसपी होने की जानकारी हुई, लोगों में अफरा-तफरी मच गया और सभी धीरे-धीरे एक-एक करके पहुंचने लगे।

प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने सभी से पूछताछ करते हुए पूरी जानकारी लेकर लौटे और उन्होंने क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर निगाहें रखने की बातें कहीं।
ए के मिश्र ।

Share on Social Media