Jamshedpur NewsJharkhand News

क्राइम मीटिंग में पदाधिकारियों का एसपी ने ली क्लास, पदाधिकारियों को सड़क पर उतरकर क्राइम कंट्रोल करने का दिया सख्त आदेश

क्राइम मीटिंग में पदाधिकारियों का एसपी ने ली क्लास, पदाधिकारियों को सड़क पर उतरकर क्राइम कंट्रोल करने का दिया सख्त आदेश

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने क्राइम मीटिंग में पदाधिकारियों को सख्त लहजे में आदेश देते हुए कहा है कि थानेदार खुद रात्रि 8:00 से 11:00 तक और सुबह 3:00 से 6:00 बजे तक रोड पर उतर कर जांच अभियान चलाएं,चेकिंग करें और पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ाएं एवं पेट्रोलिंग गस्ती पर भी निगरानी रखें। आम जनता की शिकायत पर तुरंत करवाई करें।
वही आरक्षी अधीक्षक ने साइबर क्राइम और बैंकों की सुरक्षा के लिए लिए भी सख्त निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग करने और निगाहे रखने के लिए आदेश दिया गया है । पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने साइबर क्राइम के घटनाओं को देखते हुए और बैंकों की सुरक्षा के निगरानी के लिए एटीएम सहित बैंक के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेने का भी निर्देश दिया है।
वही संवाददाता से बातचीत के क्रम में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा बताया गया कि साइबर क्राइम एवं बैंकों की सुरक्षा से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी को खुद सड़कों पर उतर कर जांच अभियान चलाने पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ाने पेट्रोलिंग गति पर निगाहें रखने संबंधित क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल करने के निर्देश दिए गए हैं । वही पुराने केसों को शीघ्र निष्पादन करने की भी निर्देश दिया गया है और वारंटीओं को शीघ्र सलाखों के पीछे भेजने को कहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मीटिंग में अब सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय की जाएगी ।
ए के मिश्र

Share on Social Media