जमशेदपुर. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने नववर्ष 2025 के आगमन पर केक कटिंग समारोह का आयोजन किया. बिष्टुपुर चैंबर भवन में आयोजित समारोह में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने केक काटा. किशोर कौशल ने कहा कि हमें नए संकल्प लेकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए, जो भी संकल्प लें उसे पूरा करने की ललक जरूर रखें. हम जो भी संकल्प लें, उसे इक्कीस दिनों तक लगातार जारी रखें. ऐसा करने से हमारे मन और शरीर उस संकल्प को हमेशा जारी रखने के लिए प्रेरित करते हैं. हमारे जीवन में धीरे-धीरे बदलाव लाते हैं. नए साल में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति संकल्प लें.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने आने वाला वर्ष 2025 और अच्छा होगा, हमारा व्यापार, उद्योग तरक्की की राह पर होगा और इसके साथ ही हमारा शहर, राज्य और पूरा देश तरक्की की राह पर होगा. पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि हमें बीते वर्ष की ओर ध्यान नहीं देना और आने वाले वर्ष के बारे में सोचना चाहिए. आनेवाले वर्ष में देश और समाज का विकास होगा और इससे उद्यमी और व्यवसायियों का भी विकास निश्चित रूप से होगा. समारोह में मंच का संचालन मानद महासचिव मानव केडिया ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया. मौके पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, विनोद शर्मा, अनिल अग्रवाल रिंगसिया आदि मौजूद थे.