मेरठ. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में एक बार फिर भगदड़ मच गई है. इसमें कई महिलाओं के घायल होने की खबर है. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि पंडाल के एंट्री गेट पर भीड़ में भगदड़ से महिलाएं एक के ऊपर एक गिरती चली गईं. अव्यवस्था के कारण हुई घटना में अब तक कुल घायलों की जानकारी नहीं मिल सकी है.
मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने. गनीमत है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से अंडर कंट्रोल है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. घायलों को तत्काल अटेंड किया गया है. आगे एसएसपी ने बताया कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी.
मेरठ के शताब्दीनगर में 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का आयोजन चल रहा था. शुक्रवार यानि 20 दिसंबर को कथा का छठा दिन था. रोजाना कथा करीब एक बजे शुरू होती है, जहां लगभग एक लाख श्रोताओं के पहुंचने की खबर थी. कथा में न केवल मेरठ से बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. स्थानीय पुलिस फोर्स पहले से ही तैनात की गई थी. फिलहाल, कई थानों की पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया है.
इससे पहले भी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ की घटना हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मचने से सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. तब भगदड़ उस वक्त मच गई थी, जब लोग बाबा के पैर छूने के लिए आगे बढ़ रहे थे. यह हादसा भी अधिक भीड़ के कारण ही हुई थी. दर्जनों लोग उस हादसे में घायल हुए थे.