Site icon Lahar Chakra

Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी में दो सत्र की तेजी के बाद शुरुआती कारोबार में गिरावट, मुनाफे में चल रहे टाटा स्टील के शेयर

Mumbai. सेंसेक्स और निफ्टी में दो सत्र की तेजी के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय बजट पेश होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.67 अंक टूटकर 82,001.01 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 94.2 अंक फिसलकर 25,248.55 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मारुति के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रहे और इसके शेयर में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई। एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी ओर, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तिमाही परिणाम के बाद तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। टाटा स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी लाभ में रहे।

Exit mobile version