
चांडिल. आजसू पार्टी ने चांडिल के भादुडीह में आयोजित चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का रविवार को आयोजन किया. इस कार्यक्रम के साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हम मिशन 2024 की शुरुआत आज ईचागढ़ से कर रहे हैं और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे. कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर काम करें. मौके पर सभी चूल्हा प्रमुखों ने शपथ ली. यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चूल्हा प्रमुख सम्मेलन होगा. इस अवसर पर पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य की मौजूदा परिस्थिति से समाज का हर वर्ग हताश और निराश है.

