FeaturedJharkhand NewsSlider

Tata Steel प्रबंधन, प्रशासन व यूनियन की वार्ता विफल, विजय-टू खदान में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आज से

Chaibasa. झारखंड मजदूर यूनियन 23 दिसंबर की सुबह से टाटा स्टील की विजय-टू खदान में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करेगा. इस संबंध में रविवार को गुवा थाना में खदान प्रबंधन के साथ यूनियन की बैठक हुई. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने किया. बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन मजदूरों की 14 मांगों को लेकर अड़े रहे. प्रशासन के समझाने के बाद भी वार्ता विफल रही.

इसके बाद झारखंड मजदूर यूनियन सोमवार को अहले सुबह 5 बजे से ही टाटा स्टील की विजय टू खदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करने का ऐलान कर दिया है. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियाें ने कहा कि पिछले तीन माह से कंपनी प्रबंधन को यूनियन मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पत्राचार किया. लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों को अनसुना करते आ रही है.

अगर कंपनी हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. मजदूरों की मांगों को लेकर भविष्य में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मजदूरों की मांगों को लेकर 27 दिसंबर को चाईबासा स्थित लेबर कमिश्नर के ऑफिस में टाटा स्टील प्रबंधन व झारखंड मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now