National NewsPoliticsSlider

Tamil Nadu Governor: तमिलनाडु में राज्यपाल ने नाराज होकर विधानसभा से किया वॉकआउट, बोले-राष्ट्रगान और संविधान के अपमान के कारण नहीं दिया अभिभाषण

Chennai. तमिलनाडु में विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल आरएन रवि नाराज सोमवार को बिना संबोधित किये ही सदन से बाहर चले गये. राजभवन से जारी बयान में कहा गया है कि सदन में राष्ट्रगान के अपमान के कारण उन्होंने ऐसा किया. नियमों के तहत विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल आरएन रवि के संबोधन से होनी थी. सत्र की शुरुआत में राज्य गीत का गायन हुआ. राज्यपाल ने राष्ट्रगान वादन की भी मांग की, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गयी. इस बात से राज्यपाल नाराज हो गये. सोशल मीडिया पर साझा बयान में राजभवन ने कहा कि विधानसभा में भारत के संविधान और राष्ट्रगान का एक बार अपमान हुआ है. उधर, सीएम एमके स्टालिन ने इसकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे बचकाना बताया. उन्होंने राज्यपाल पर राज्य के लोगों का लगातार अपमान करने का आरोप लगाया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now