Jamshedpur. टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट के हेड रामफल नेहरा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. वे दो दिन पहले अपना इस्तीफा कंपनी के प्रबंध निदेशक को भेज दिया था. रामफल नेहरा ने क्यों इस्तीफा दिया है इसके कारणों का अब तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी कंपनी में हुई बैठक में दिया. रामफल नेहरा टाटा कमिंस में मनीष झा के तबादले के बाद प्लांट हेड का पद संभाला था. रामफल नेहरा इसके बाद पुणे रवाना हो गये है. अजीतेश मुंगा को नया प्लांट हेड बनाये जाने की सूचना है. हालांकि, अब तक अधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी है.
टाटा कमिंस में आज फ्लैक्सी ऑफ
टाटा कमिंस में शुक्रवार को फ्लैक्सी ऑफ की घोषणा की गयी है. इस संबंध में गुरुवार को प्लांट हेड रामफल नेहरा के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है. जारी सर्कुलर के मुताबिक जिन फ्लैक्सी ऑफ के दिन काम पर बुलाये गये कर्मचारी तथा ट्रेनी अनुपस्थित रहेंगे तो वे अवकाश के रुप में इस दिन का उपयोग कर सकेंगे जबकि जो कर्मचारी तथा ट्रेनी फ्लैक्सी ऑफ के दिन काम पर नहीं बुलाये जाएंगे उनको जरुरत के मुताबिक दो माह के भीतर एक दिन काम पर बुलाया जाएगा. इसके बारे में उन्हें सूचित कर दिया जाएगा. काम पर बुलाये गये कर्मचारियों तथा ट्रेनिज ड्यूटी करने पर यह दिन सामान्य कार्यदिवस के रुप में माना जाएगा.