जमशेदपुर. झारखंड मजदूर यूनियन ने टाटा मोटर्स कंपनी की ठेका कंपनी सेफ के चार मजदूरों की फाइनल रुपये की मांग को लेकर श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर के यहां आवेदन दिया गया. श्रम अधीक्षक के आदेश पर चार मजदूरों का फाइनल सेटलमेंट कराया गया. मजदूर कृष्ण सरदार को 47300 रुपये, रोनित फ्रांसिस को 49000 रुपये, आकाश सरदार को 47000 रुपये और दीपक चौधरी को 37000 रुपये प्राप्त हुआ. चार महीना की लड़ाई के बाद झारखंड मजदूर यूनियन की जीत हुई, जिसमे सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामन्त, पिंकी सिंह, शिवलाल लोहरा, सोनू श्रीवास्तव, लक्ष्मण मुंडा, छोटे सरदार, दीपक कुमार आदि के अलावा कम्पनी के एम पाठक और सफी अहमद आदि मौजूद रहे.

