जमशेदपुर : टेल्को राक गार्डेन निवासी व टाटा पावर इम्पलाइज यूनियन के महामंत्री पिंटू कुमार श्रीवास्तव के कार से अज्ञात चोरों ने कंपनी का डेल का लैपटाप 66एफ3 एचएल3, सोने का रूद्राक्ष माला, सोने की एक अंगुठी, स्कूल बैग समेत कई सामग्री उड़ा लेने का मामला सामने आया है.
बिष्टुपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में पिंटू श्रीवास्तव ने कहा है कि बीते 19 जनवरी, रविवार को निक्को पार्क में टाटा पावर यूनियन का एक पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया था. उन्होंने अपनी मारूती कार सुबह नौ बजे निक्को पार्क गेट के निकट लगाया था,फिर सायं चार बजे वनभोज समाप्त होने के बाद जब वे अपने कार के पास आए तो देखा कि उनका समान कार से गायब है.
अज्ञात चोरों द्वारा लैपटाप, अंगुठी, रूद्राक्ष माला, बैग समेत सभी समान कार से निकाल लिया गया है.फिर उन्होंने घटना की शिकायत बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई.