
Chaibasa. टाटा स्टील फाउंडेशन के मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर चाईबासा में याजाकी इंडिया व उनो मिंडा में नियुक्ति पाने वाले स्नातकों के लिए गुरुवार को ऑफर लेटर वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र में गुरुवार को आयोजित समारोह में 45 प्रशिक्षुओं को नौकरी में नियुक्ति को लेर आॅफर लेटर दिया गया. मालूम हो कि सदर चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित विकास भवन में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा मल्टी स्किल डेवलपमेंट के कई कोर्स का संचालन किया जा रहा है. जिसमें युवाओं को रोजगार के लिए कई तरह के प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की गयी है. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव कुमार सिंह, झारखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका व संस्थान के प्रतिनिधि पदाधिकारी शंखनील बसु उपस्थित थे.
