जमशेदपुर. टाटा स्टील के कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने वाली है. यह बढ़ोतरी डीए के रूप में होगी. टाटा स्टील के स्टील वेज और एनएस ग्रेड दोनों के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी हुई है.
कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का प्रतिशत अलग-अलग है. स्टील वेज के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में करीब 1.86 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का वेरियेबल डीए भी (वीडीए) 366 रुपये बढ़ा है. टाटा स्टील में स्टील वेज को अभी डीए 42.9 फीसदी मिलता है, जिसमें 1.86 फीसदी जुड़ने के बाद यह 44.76 फीसदी हो जायेगा.
वहीं एनएस ग्रेड का वीडीए में भी बढ़ोतरी होगी. यह बढ़कर अब 366 रुपये है. एनएस ग्रेड को फिक्स डीए 800 रुपये भी मिलेगा. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआइसीपीआइ) की तिमाही आंकड़े के मुताबिक ही महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी होती है. स्टील वेज के दायरे में अभी करीब 9 हजार से अधिक कर्मचारी आते है.
इनका डीए प्रतिशत में बढ़ता है. इसी तरह कंपनी में करीब 6 हजार एनएस ग्रेड के कर्मचारी है, जिनका डीए 3 रुपये प्रति प्वाइंट के हिसाब से बढ़ता है. नये सर्कुलर से दोनों का डीए बढ़ा है.