Jamshedpur. टाटा स्टील ने कॉस्ट कटिंग को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है. अधिकारियों को दिया गया इंटरनेट व ब्राडबैंड की सुविधा को कंपनी ने वापस ले ली है. टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल की ओर से जारी सरकुलर के मुताबिक, कंपनी के वैसै अधिकारी, जिनको स्पीड इंटरनेट और ब्राडबैंड की सुविधा लेने और उसका पैसा प्रतिपूर्ति की सुविधा दी गयी थी, उसको एक जनवरी 2025 से वापस ले ली गयी है. जिनको फ्लैक्सी ऑफ है, वे लोग भी यह सुविधा नहीं ले सकेंगे. लेकिन जिनको अभी भी पूरे तौर पर घर से ही काम करने यानी वर्क फ्राम होम है तो वैसे लोगों को यह सुविधा मिलती रहेगी. टाटा स्टील की ओर से कोरोना के वक्त से लेकर आज तक इंटरनेट और ब्राडबैंड की सुविधा दी गयी थी. अब अधिकांश ऑफिसर ऑफिस से ही काम क ररहे है, इस कारण अब इस सुविधा को वापस ले लिया गया है. कंपनी की ओर से कॉस्ट में कटौती को लेकर कई कदम उठाये गये है. इसका ही इसको भी हिस्सा माना जा रहा है.
Tata Steel: टाटा स्टील ने कॉस्ट कटिंग को लेकर लिया एक और बड़ा फैसला, एक जनवरी 2025 से नहीं मिलेगी इंटरनेट व ब्राडबैंड की सुविधा, वर्क फ्राॅम होम वालों के लिए सुविधा बरकरार
Related tags :