Site icon Lahar Chakra

Tatanagar: टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, टाटा-हटिया एक्सप्रेस 22 नवंबर को रद्द रहेगी, ये है वजह?

Jamshedpur. आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक 18602/18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस 22 नवंबर को रद्द रहेगी. 68056/68060 टाटा-आसनसोल मेमू 18 नवंबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.

18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 17 और 20 नवंबर को बोकारो स्टील सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी.18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस 23 नवंबर को बक्सर से रिशिड्यूल होकर चलेगी.

Exit mobile version